एक माह से कोई आपरेशन नही हुआ सरकारी अस्पताल में

शिवपुरी. जिला अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश करने वाली दवा खत्म हो चुकी है दवा के अभाव में ऑपरेशन के लिए आ रहे मरीजों को सीधे रैफर किया जा रहा है यह स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है

बताया गया है कि 15 अगस्त को सिविल सर्जन डॉ. गोविंदसिंह ने लिखित में एक आदेश निकाल दिया, जिसके तहत गंभीर रूप से बीमार और इंजर्ड पेशेंट को भर्ती न किया जाए खासकर कि वो रोगी जिन्हें बेहोश करके ऑपरेट करने की जरूरत है इस आदेश के पहले से जिला अस्पताल से मरीजों को लगातार एडमिट नहीं किया जा रहा था और ऐसे मरीजों को सीधे रैफर किया जा रहा है। सिविल सर्जन का कहना है कि पिछले एक माह से एक माह से दवा की डि़माड की जा रही है परन्तु कोई सुनवाई नही है।

इस मामले में सीएमएचओ एलएस उचारिया ने कहा कि यह एक बड़ी लापरवाही है यदि दवा का स्टॉक खत्म हो गया था तो एक बार फोन करके भी बताया जा सकता है, परंतु मुझे किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई अब मैं खुद डॉ.गोविंदसिंह से बात करके इस मामले में कुछ जानकारी दे पाऊंगा बहरहाल यदि ऐसा है तो इसे लापरवाही की श्रेणी में रखा जाएगा।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!