रिश्वतखोरों ने जारी कर दिया जिंदा महिला का डेथ सर्टिफिकेट

शिवपुरी। मुहारीकला, मुहारीकला में पूर्व पटवारी प्रभुदयाल तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत की फर्जी पंजी लगाकर एक महिला को मृत दर्शाते हुए नामांतरण कर दिया पूर्व पटवारी ने इस कारनामे को 40 हजार रुपए के लालच में अंजाम दिया पीडि़त महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार की है।

पीडि़ता का कहना है कि व इस संबंध में खनियाधाना तहसीलदार व कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैमुहारीकला की रहने वाली पीडि़त महिला बेटी बाई पुत्री अजुद्दी काछी ने बताया कि उसके पिता की 8 बीघा जमीन पर पिता की मौत के बाद उसका नाम चल रहा था, लेकिन मुहारीकला के पूर्व पटवारी प्रभुदयाल तिवारी ने 5 जुलाई 13 को कागजों में हेराफेरी कर मुन्नी पत्नी डमरू पुत्री भैरों से 40 हजार रुपए लेकर जमीन का नामांतरण उसके नाम कर दिया

पीडि़ता का कहना है कि अभी वह जीवित है, जिसका सबूत खनियाधाना तहसीलदार के पास है पंचायत की फर्जी पंजी लगाकर प्रशासन को गुमराह कर उसकी जमीन दूसरे के नाम नामांतरण कर दी गई हैए जो कि सरासर अन्याय है पीडि़त महिला का यह भी कहना है कि यह पटवारी कुछ माह पूर्व रिटायर हो चुका है पीडि़ता को अब कलेक्टर से न्याय की आस लगाई है।