कंटेनर-बाईक भिड़ंत में नपा कर्मचारी सहित दो की मौत

शिवपुरी। शहर से लगभग 15 किमी दूर स्थित सतनवाड़ा थाना क्षेंत्र के खूबत घाटी के पास हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक कंटेनर ने बाइक सवार दो लोगो में टक्कर मार दी। इस घटना में जहां एक की मौत मौके पर ही हो गई वहीं दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतको में एक नगर पालिका कर्मचारी शामिल है। घटना के समय दोनो बाइक सवार ग्वालियर से शिवपुरी आ रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ।

नगर पालिका में कार्यरत मातादीन शर्मा अपने मित्र पप्पु परिहार निवासी कपराना थाना सिरसौद के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर से शिवपुरी बीती शाम आ रहा था। दोनो सतनवाड़ा के पास स्थित ाूबत घाटी तक ही पहुंचे थे और कुछ देर में ही शिवपुरी आने वाली थी लेकिन तभी सामने से आ रहे एक कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनो बाइक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पप्पु की तो मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं मातादीन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!