कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण में देरी: अफसरों को लताड़ा

शिवपुरी। ड़ेढ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे पांच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण में देरी को लेकर कलेक्टर आरके जैन ने जिम्मेदार अफसरों को जमकर लताड़ लगा दी।

कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ;आरईएसद्ध द्वारा बनाए जा रहे सतनबाड़ाए बूढ़ा डोंगर, गोबर्धन, पिछोर और खनियाधाना के बालिका विद्यालयों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगले 60 दिनों के भीतर इनका निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए अन्यथा
कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

पिछोर और खनियाधाना में वर्ष 2010-11 में 30-30 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का काम अधूरा पाए जाने पर कलेक्टर ने आरईएस और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को आड़े हाथों ले लिया। कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टर सभागार में हुई समीक्षा मीटिंग में अफसरों से तय समय सीमा के भीतर काम पूरा न होने का कारण भी पूछा।