बहू की हत्या कर रातोंरात जला डाला!

शिवपुरी। साहब, मेरी बहन को उसके ससुरालियों ने मारकर रातोंरात जला दिया। इस तरह का शिकायती आवेदन भटिंडा पंजाब में रहने वाले रेशम सिंह पुत्र खुशियां सिंह ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को दिया। एसपी ने सतनबाड़ा एसओ को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

रेशम सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बहन परमजीत कौर का विवाह सुखदेव निवासी हाथीगढ़ा शिवपुरी के साथ 15 वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद मेरी बहन के उसके पति से दो लड़के एक लड़की हुई। बकौल रेशम सिंह, जब भी मैं अपनी बहन से मिलने उसकी ससुराल आता था तो वो मुझे बताती थी कि पति जेठ शराब पीकर मारपीट करते हैं।

पीडि़त भाई ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को मेरी बहन के पड़ोसी सिमरपाल सिंह ने मुझे फोन पर सूचना दी कि तुत्हारी बहन परमजीत की मौत हो गई और उसका अंतिम संस्कार भी रातोंरात कर दिया गया। सूचना मिलने पर रेशम सिंह जब शिवपुरी आया तो बहन के ससुराल वालों ने बताया कि वो बीमारी से मर गई। जबकि पड़ोसियों ने बताया कि परमजीत के साथ मारपीट की और उसकी लाश को रातोंरात ठिकाने लगा दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!