कलेक्टर के निर्देश पर चल रहा रेत माफियाओं पर डण्डा

शिवपुरी/पिछोर। शहर सहित अचंल भर में नवागत कलेक्टर राजीव चन्द्र दुबे ने रेत माफियाओं पर अपनी टेड़ी निगाहे कर दी है।
स्थिति यह है कि जहां शहर में पिछले दिनो हुसैन टैकरी पर करीब 150 डंपर रेत सहित गिट्टी जप्त करने व 14 वाहन पकडऩे की कार्रवाई की गई थी वहीं अब आज मंगलवार व बीती रात जिले के पिछोर, करैरा, अमोला, बदरवास सहित अन्य स्थानों पर प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। पिछोर में करीब 3 सैकड़ा से अधिक ट्रॉली रेत का भंडारण पकड़ा गया है।

आज पिछोर एसडीएम अश्विनी रावत व तहसीलदार बीपी श्रीवास्तव ने पूरे अमले के साथ पिछोर के गूगरी का पठार, पडरा चौराहा, कुंदनपुर व कमालपुर सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर करीब 3 सैकड़ा ट्रॉली का रेत का भंडारण सील किया। इसी प्रकार करैरा में भी कई जगहों पर रेत के भंडारण पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अमोला पुलिस ने भी रात को 4 रेत से भरे डंपर पकड़े है। विदित रहे कि पिछले 4 दिनो से शहर सहित पूरे जिले में रेत के अवैध कारोबार पर प्रशासन का चाबूक चल रहा है। स्थिति यह है कि प्रशासन की अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में दहशत का माहौल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!