इंदिरा नगर में गणेश महोत्सव की बह रही बयार

शिवपुरी। शहर में इन दिनों गणेशजी के विराजमान के साथ ही नगर में चहुंओर गणेश महोत्सव की धूम है। इसी क्रम में शहर के इंदिरा नगर में गणेश महोत्सव की बयार बह रही है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की सं या में धर्मप्रेमीजन ना केवल आरती में शामिल हो रहे वरन् आरती पश्चात होने वाले महिला कीर्तन व भजन संध्या में भी भाग ले रहे है।
गणेश महोत्सव के इस भव्य आयोजन में इंदिरा नगर की महिलाओं श्रीमती पद्मा भार्गव, श्रीमती रंजना सिंह चौहान, मुन्नी अग्रवाल, ऋचा सक्सैना, दीप्ति गोस्वामी, अंजू शर्मा, ललिता गोस्वामी, शिल्पा अग्रवाल व ममता आदि सहित अन्य महिलाओं की टीम प्रतिदिन सांय होते ही पूजा-अर्चना में लीन हो जाती है और प्रभु गणेश के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कर उसका वृतान्त गीत-संगीत व ढोलक की सुमधुर लहरों के बीच श्रवण कराती है। स्थानीय नागरिक भी श्री गणेश महोत्सव के समय अपना भरपूर सहयोग इस महिला मण्डल को प्रदान कर रहे है साथ ही सायंकाल की आरती में सभी भाग लेकर गणेश आराधना करते है। मंदिर स्थल को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है चहुंओर विद्युत सजावट और डीजे की संगीतमय लहरों के बीच श्रीगणेश आराधना की जा रही है। सभी धर्मप्रेमीजनों से भी इंदिरा नगर में आयोजित इस भव्य गणेश महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया गया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!