मास्टर एंड ब्रद्रर्स करते है फर्जी हस्ताक्षर, छात्रवृत्ति और गणवेश घोटाला

शिवपुरी पिछोर के प्रायमरी स्कूल भगवां के हैड मास्टर और उनके भाई की शिकायत कलैक्टर शिवपुरी से की है, इस शिकायत में बताया गया है के ये दोनो भाई चार साल से फर्जी हस्ताक्षर कर रहे है और इन्होने छात्रो को गणवेश और छात्रवृत्ति भी नही बाटी है इनकी शिकायते भी कई बार हो चुकी है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे को सौंपे शिकायती पत्र में शासकीय प्राइमरी स्कूल भगवा के शिक्षक रमेश कुमार झा ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर राजेन्द्र कुमार सोनी एवं उनका भाई सीएसी रामकिशोर सोनी पिछले तीन साल से स्कूल में फर्जी हस्ताक्षर कर अनियमितता कर रहे हैं।

शिक्षक का कहना है कि साल 2011 से लेकर 2014 तक राजेन्द्रसोनी कई दफा हाजिरी रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर चुके हैं इसके लिए रजिस्टर की फोटोकॉपी संलग्न की गई है इतना ही नहीं शिक्षक के भाई रामकिशोर सोनी ने भी जनवरी 2014 में 16 जनवरी के फर्जी हस्ताक्षर किए और अप्रैल 2014 में भी 6 दिन के फर्जी हस्ताक्षर किए गए यह बात बीईओ व डायट के जितेन्द्र गुप्ता के निरीक्षण में उजागर हो जाएगी,जिसमें अगर दोनों पंजियों का मिलान किया गया।

पीडि़त का कहना है कि दोनों भाइयों के डर की वजह से कोई भी उनके खिलाफ करने की हि मत नहीं जुटा पा रहा है और हेडमास्टर ने मुझे धमकी दी है कि अगर की तो वह उसको ठिकाने लगा देगा पीडि़त को डर है कि करने के बाद ये दोनों भाई उसके व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना कारित कर सकते हैं पीडि़त ने कलेक्टर से दोनों भाइयों के कृत्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है, जिससे स्कूल का संचालन नियमित रूप से हो