बगीचा वाले हनुमानजी पर आज होगा विशाल भण्डारा

शिवपुरी। आज बुधवार को झांसी रोड़ राजपुरा रोड़ पर स्थित बगीचा वाले हनुमानजी मंदिर पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विशाल भण्डारा किया जायेगा। इस भण्डारें में क्षेत्र की जनता व आमजन का विशेष सहयोग रहेगा। तथा शहर के अन्य भक्तगणों से इस भण्डारें में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा आयोजन कमेटी करती हैं।

जैसा कि ज्ञात हैं कि विदित बुधवार  श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा प्रार भ हो कर 20-8-14 को हवन पूजन भण्डारें के साथ इस कथा का स ाापन किया जायेगा। इस कथा का वाचन पं. आचार्य श्री सुरेश कुमार शास्त्री ऐजवारा के द्वारा किया जा रहा हैं। पिछले सात दिनों से कथा सुनने वालों की भीड़ उमडने के साथ-साथ फू लों की वर्षा रूपी रस का लोगों ने आनंद उठाया इस कथा का भण्डारा आज बगीचा वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित किया जायेगा। सभी भक्तगणों से विशेष विन्रम निवेदन हैं कि छोटी-छोटी कन्याओं को भेजने के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी महाराज व श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आशीर्वाद प्राप्त करें। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!