जांच के बाद ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने वाले पर दर्ज हुआ मामला

शिवपुरी। विगत 28 जुलाई को बदरवास थाना क्षेत्र के ब शपुर रेलवे क्रासिंग के नजदीक रेल पटरी पर पत्थर रखने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में कोई शरारती तत्व रेल पटरी पर पत्थर रखकर चला गया। जिससे ग्वालियर से गुना जाने वाली भिण्ड कोटा पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी। इस घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन ईश्वरीय कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई थी।  रेलवे के हरीशचंद्र अहिरवार ने उक्त घटना की शिकायत आवेदन देकर थाने में की थी जिसकी जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 150 रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को रात्रि 1:20 बजे ग्वालियर से चलकर गुना की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 59822 भिण्ड कोटा पैसेंजर गुना की ओर जा रही थी। जहां ब शपुर के पास गेट नंबर 20 बी पर किन्हीं अज्ञात शरारती तत्वों ने पत्थर रख दिए थे। जिससे ट्रेन का इंजर उक्त पत्थरों से क्षतिग्रस्त हो गया था। इंजन के पास स्थित रेल गार्ड टूट गया था। गनीमत यह रही कि उक्त घटना में सिर्फ इंजन ही क्षतिग्रस्त हुआ था ।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!