शहर में अनेकों स्थानों पर शान से फहराया तिरंगा

शिवपुरी। देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सी.आर.पी.एफ.सी.आई.ए.टी. स्कूल में फोर्स के डी.आई.जी. अनिल कुमार सिंह ने शान से तिरंगा फहराया और अपने संदेश में सैनिकों को उनके कर्तव्य का बोध कराया।
इस मौके पर डीआईजी श्री सिंह ने क्वार्टर गार्ड पर परेड की सलामी लेने के पश्चात अपने संबोधन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए देश की रक्षा में सीआरपीएफ के अमूल्य योगदान से अवगत कराया। श्री सिंह ने कहा कि देश में वीरता और पैरामिलिट्री फोर्स में सर्वाधिक वीरता के पुरूस्कार सीआरपीएफ को मिले है साथ ही सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए भी सीआरपीएफ की अलग पहचान है जिसमें कई पुरूस्कार कार्मिकों को मिले है इन कार्मिकों को राष्ट्रपति द्वारा स मानित भी किया गया है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी यादवेन्द्र सिंह यादव ने भी अपने संक्षिप्त संबोधन में सैनिकों को उनके कर्तव्य के प्रति सचेत किया और देश रक्षा में सदैव प्राण-प्रण से तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डिप्टी कमाण्डेट के.पी.यादव, लोकेश मेहता, अमीचंद यादव, असि.कमाण्डेट डॉ.विवेक सरोज,दिनेश कुमार सिंह, धनराज, कुलदीप सिंह, टी.पी.बघेल व अधीनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद थे। कार्यक्रम पश्चात सभी में मिष्ठान वितरण किया गया।

लियो क्लब ने सहरिया बनवासियों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में लियो क्लब शिवपुरी द्वारा अनूठे अंदाज में स्थानीय फतेहपुर स्थित सहरिया बनवासी बालक छात्रावास परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर लियो क्लब अध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव भास्कर बिंदल, उपाध्यक्ष डॉ.अखिल बंसल, कोषाध्यक्ष निश्चल गुप्ता व सदस्यगण रिंकेश अग्रवाल, आशय गुप्ता, राधे गुप्ता, विनय शर्मा, अतुल शर्मा, उमेश अग्रवाल, उमेश शर्मा, अनुज अग्रवाल, लव अग्रवाल, अभिषेक जैन, हर्ष मित्तल, मनीष गुप्ता, रोहित विरमानी, आशु सर्राफ, पुनीत भसीन, हेमंत ओझा, कपिल गुप्ता, कपिल जैन, रवि राठी, नितेश गोयल, गगन अरोरा, करूण अग्रवाल मौजूद रहे। जिन्होंने मिलकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सहरिया वनवासी छात्रावास के समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रावास के बालकों द्वारा देशभक्ति से संबंधित बड़ी ही रोचक व शानदार प्रस्तुति देकर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों का मन मोह लिया। इस दौरान लियो क्लब द्वारा संस्था को खेल सामग्री भी वितरित की व छात्रावास परिसर में प्राकृतिक संरक्षण बनाए रखने के लिए हरे-भरे व छायादार, फलदार पौधों को भी रोपा गया।

माधवराव सिंधिया क्रिकेट एकेडमी ने भी फहराया तिरंगा

स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के समीप विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनीज कैै पस में कै.माधवराव सिंधिया क्रिकेट एकेडमी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां कंपनी के सीएमडी साजिद विद्यार्थी, कांग्रेस नेता चन्द्रशेखर शर्मा चंदू बाबूजी, वरिष्ठ क्रिकेट समी खान, अमान राज, शाकिर अली, डॉ.नासिर, शाकिर खान, जुबैर खान, अजीत बत्रा, सुरेन्द्र यादव आदि के साथ-साथ क्रिकेट खिलाड़ी  कपिल यादव, छोटे खान, फारूख अली, संजय चौहान कोच, देवेन्द्र सोनी, देवेन्द्र बुन्देला, अमर प्रजापति, यश चहार, आयुष भदौरिया, सूर्यप्रताप सिंह, आकाश प्रजापति आदि खिलाड़ी मौजूद रहे। जिन्होनें देश के अमर बलिदानियों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर साजिद विद्यार्थी ने देश की स्वतंत्रता पर अपने संबोधन में वीर बलिदानियों के संस्मरणों को सुनाया और उनके ओजस्वी बलिदार के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया।

लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने कार्यालय पर फहराया तिरंगा

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह और जोशो-जुनून से लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा अपने गुना वायपास स्थित कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां कार्यक्रम के मु य अतिथि सेवानिवृत्त बलवीर सिंह गिल ने ध्वजारोहण किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिह सेंगर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी हरज्ञान प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रजापति समाज, कांग्रेस नेता रामकुमार शर्मा, यूनियन के संरक्षक कामता प्रसा गुप्ता, अब्दुल खलील खान आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने किया। अपने संबोधन में कर्नल बी.एस.गिल ने कहा कि देश में मर मिटाने वालों की आज भी कमी नहीं है आज हरेक देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने को तैयार है जब भी देश पर संकट आता है तब पूरा देश एक हो जाता है लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन की एकता भी इसी का एक उदाहरण है जो प्रतिवर्ष हजारों किमी की यात्रा करने वाले ट्रक चालकों के लिए स्वतंत्रता व गणतंत्रता दिवस का आयोजन करते है इस तरह के आयोजन से देशभावना एकतरूपता का संदेश जाता है। यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने भी अपने संबोधन में देश के अमर बलिदानियों का संस्मरण सुनाया और उनके बलिदान को सराहा। कार्यक्रम पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुनब्बर खान, सचिव विवेक सिंघल, कोषाध्यक्ष कैलाशमंगल राठौर, सह सचिव हाजी बशीर, बृजेश गुप्ता परिहवन ठेकेदार, विष्णु अग्रवाल, वीरेन्द्र जैन, राजेन्द्र गोयल रज्जू, नाथू सिंह तोमर, राजेश शिवहरे, राजू पंडित, रामसिंह यादव, मुकेश जैन, छोटे खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एड.सलीम खान ने किया जबकि आभार प्रदर्शन यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान ने व्यक्त किया

ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन पर एसएस सिकरवार ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर परएक भव्य आयोजन स्थानीय झांसी तिराहा पर गांधी पेट्रोल पंप के सामने किया गया। यहां ट्रक-टं्रासपोर्ट यूनियन  शिवपुरी के अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्ना राजा) द्वारा यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सहयोगियों के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार, कमाण्डो गन हाउस के संचालक ओ.पी.पाण्डे, अब्दुल रफीक खान अप्पल, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। यहां अपने संबोधन में कार्यक्रम के अतिथि एस.एस.सिकरवार ने ट्रक-ट्रांसपोर्टर यूनियन को अपना संदेश देते हुए कहा कि देश के वीर बलिदानियों की तरह यह यूनियन भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है यूनियन के पदाधिकारी व अध्यक्ष मुन्ना राजा बधाई के पात्र है जो प्रतिवर्ष यूनियन को एकत्रित कर एक भव्य स्तर पर स्वतंत्रता मनाते है ऐसे आयोजन हरेक नागरिक को करना चाहिए इससे देश भावना जागृत होती है। इस अवसर पर वाजिद भाई, अनवर भाई, शहीद भाई, मृगेन्द्र सिंह, मुकेश शुक्ला, समीर खान, चन्द्रकुमार जैन, सन्नू खां मिस्त्री, राकेश गुप्ता, धीरज उप्पल, बंटी राइज्ञैर, रूपेश मित्तल, कमलेश नामदेव सहित ट्रक-ट्रांसपोर्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई ने निराश्रितों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई द्वारा गरीब, निर्धन व निराश्रितों की सेवा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस देश की आजादी के इस महान पर्व पर क्षत्रिय महिला इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान के साथ महासभा की अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यगण श्रीमती मुन्नी चौहान, साधना सोलंकी, अमिता जादौन, सोनू गौर, सुनीता गौर, अंशिका सिंह, मीरा कुशवाह, मीरा सिकरवार, ममता चौहान, आराधना पुण्ढीर, ममता राठौड़, मधु राठौड़, रमा चौहान, अंशिका सिंह, सरिता चौहान, रतन राठौड़, संगीता चौहान, मनोरमा भदौरिया, संध्या बघेल आदि मौजूद रही। जिन्होंने मिलकर गरीब,निर्धन व निराश्रितों की सेवा की। स्थानीय मंगलम् भवन निराश्रित भवन पहुंचकर क्षत्रिय महिलाऐं ने अपने घरों से बनाकर लाए गए व्यंजनों का स्वाद इन निराश्रितों वृद्धों को कराया और आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अनुकरणीय कार्य को देख निराश्रितजनों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई।

लायन्स/लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल व साउथ ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस


शहर की अग्रणीय समाजसेवी संस्थाओं में शुमार लायन्य क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल व साउथ द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लायंस क्लब पार्क में किया गया। यहां लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष राजीव भाटिया, सचिव अशोक रन्गढ़ के अलावा शिवपुरी साउथ अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती किरण ठाकुर, सचिव श्रीमती अल्का त्रिवेदी व लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन व सचिव श्रीमती सीमा गोयल के साथ-साथ क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल, प्रांतीय सचिव रामशरण अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन निर्जय जैन, अमित गुप्ता, लायनेस एरिया ऑफिसर संगीता जैन ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला और देश के अमर बलिदानियों के जीवन पर आधारित संस्मरणों को सुनाया। कार्यक्रम में क्लब की महिला पदाधिकारियों व सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजन कर इस आयोजन को मिलकर मनाया। ध्वजारोहण कार्यक्रम पश्चात लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल एवं साउथ द्वारा संयुक्त रूप से लायंस पार्क को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वृहदस्तर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें क्लब के लायन्स व लायनेस ने मिलकर पौधरोपण किया।