एटीएम बदलकर 36 हजार का चूना लगाया

शिवपुरी। जिले के बदरवास क्षेत्र के एक युवक की एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 36 हजार रूपए निकाले जाने का मामला प्रकाश मेंं आया है उक्त युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एक निजी टेलीफोन कंपनी में काम करने वाले देवकरण ने बीती 8 अगस्त को लुकवासा स्थित एटीएम से 4 हजार रूपए निकाले थे, परन्तु एटीएम से 3 हजार रूपए ही निकले और एक हजार रूपए मशीन ही फंसे रहे इसी दौरान एक युवक जो एटीएम पर ही खडा था, उसने देवकरण से ना घबराने की बात कहकर उसका एटीएम लिया और कहा कि दो हजार रूपए और निकाल लो सब ठीक हो जाएगा।

इसी बीच युवक ने इस मदद के बहाने देवकरण का एटीएम बदल लिया। घर पहुंचने पर देवकरण को अपना एटीएम बदला सा लगा और वह एटीएम वापस पंहुचता तब तक उसके मोबाईल पर 36 हजार रूपए निकाले जाने का एसएमएस आ गया। बाद मेें मामले की जानकारी देवकरण ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!