गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण 17 को

शिवपुरी। गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में विगत दिवस गणेश महोत्सव और अनंत चौदस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 17 अगस्त रविवार को शाम 7 बजे परिणय वाटिका में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मु य अतिथि के रूप में विधायक प्रहलाद भारती उपस्थित रहेंगे।

गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, मनीष जैन और महेन्द्र रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कोलारस विधायक रामसिंह यादव करेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना उपस्थित रहेंगी।

इस अवसर पर चल-अचल झांकी प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजकों ने सभी विजेताओं से अनुरोध किया है कि वह ठीक समय पर समारोह में पहुंचकर अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण करें।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!