सांसद सिंधिया 13 से शिवपुरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 अगस्त से शिवपुरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पधार रहे हैं। इस अवसर पर वह शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार श्री सिंधिया 13 अगस्त को सुबह 10 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे शिवपुरी आएंगे। जहां वह 12 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वह शिवपुरी से कोलारस के लिए रवाना होंगे। जहां वह दोपहर 2:15 बजे ग्राम खरई एवं 3:15 बजे ग्राम पड़ोरा में जनसंपर्क करेंगे। अपरान्ह 4:30 बजे ग्राम उकावल में सड़क मार्ग स्वीकृति पर आयोजित आभार सभा में श्री सिंधिया संबोधित करेंगे।

शाम 5:30 बजे वह लुकवासा में जनसंपर्क करेंगे तथा 6:45 बजे बदरवास विकासखण्ड के ग्राम बांसखेड़ा एवं रात 7:45 बजे ग्राम रजोदी में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शिवपुरी आकर रात्रि विश्राम करेंगे। 14 अगस्त को श्री सिंधिया सुबह 9:30 बजे बॉ बे कोठी पर जनसंपर्क करेंगे तथा 10 बजे जिला क्रिकेट एसोसिऐशन द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। वह सुबह 10:30 बजे से 11:15 बजे तक शिवपुरी शहर के गणमान्य नागरिकों के निवास पर पहुंचकर संवेदना भेंट करेंगे।

श्री सिंधिया दोपहर 12 बजे पिछोर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह 2 बजे ग्राम पिपरोनिया एवं 3 बजे ग्राम उमरीखुर्द में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क मार्ग स्वीकृति पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। श्री सिंधिया शाम 4:10 बजे ग्राम बड़ेरा एवं शाम 6:15 बजे ग्राम बदरखा सेटलमेंट योजना के अंतर्गत स्वीकृत एकीकृत आवास योजना का लोकार्पण करेंगे तथा शाम 7 बजे बदरखा से बाया दिनारा दतिया होते हुए ग्वालियर रवाना हो जाएंगे। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।