नकली खाद: MP Agro और Aviral Biotech के खिलाफ एक और मामला दर्ज

शिवपुरी। एमपी एग्रो द्वारा पंजीकृत फर्म अविरल बायोटेक फर्टीलाइजर लिमिटेड कंपनी के माध्यम से जिलेभर में एनएफएसएम योजना के अंतर्गत बेंटोनाइट सल्फर की सप्लाई के लिए गए नमूने भोपाल में स्थित प्रयोगशाला में अमानक बताए। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कंपनी और एमपी एग्रो के खिलाफ खनियंाधाना और पिछोर में मामला दर्ज हुआ और कल बदरवास में भी उक्त कंपनी के खिलाफ धारा 3/7 पीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

विदित हो कि उप संचालक कृषि के निर्देश के बाद 25 जनवरी 2014 को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत एमपी एग्रो शिवपुरी को बेंटोनाइट सल्फर की जिलेभर में सप्लाई के आदेश दिए गए थे। जिस पर एमपी एग्रो ने पंजीकृत फर्म अविरल बायोटेक फर्टीलाइजर्स लिमिटेड मण्डीद्वीप जिला रायसेन के माध्यम से माल सप्लाई कराया। जिसका ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उर्वरक निरीक्षक कृषि विभाग ने सेंपल लिया और जांच के लिए भोपाल लेब में पहुंचाया। लेकिन लेब में उक्त सेंपल अमानक पाए गए। जिस पर शासन स्तर से निर्माण कंपनी और सप्लायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। बाद में पहला मामला खनियांधाना थाने में दर्ज किया गया। वहीं दूसरा मामला विगत दिवस पिछोर थाने में दर्ज हुआ और अब बदरवास में भी रिपोर्ट आने के बाद कल एमपी एग्रो और अविरल बायोटेक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिससे निर्माण कंपनी और सप्लायर एमपी एग्रो की मुसीबत बढ़ गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!