टैरर टैक्स वसूलना चाहता था डाकू पातीराम गुर्जर

शिवपुरी। अपनी पहचान छुपाकर दूसरे गिरौह के नाम से वारदात करने वाला यह 30 हजार रूपयें का ईनामी डकैत पातीराम गुर्जर ग्वालियर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया है इस डकैत ने पुलिस को बताया है कि वह खदानो से ठैकेदारो को अपहरण करना और टैरर टैक्स लेना चाहता था।

डकैत पातीराम की गतिविधियों के कारण बम्हारी, डोंगरी, नयागांव, घाटीगांव और पनिहार क्षेत्र में खदानें चलाने वाले माइनिंग ठेकेदार कई दिनों से अपनी खदानों पर नहीं जा रहे थे। पकड़ा गया डकैत गिरोह शिवपुरी के बबलू ठेकेदार का अपहरण डोंगरी खदान से करना चाहता था, इसके लिए बबलू ठेकेदार को पत्थर खदानों के गड्ढे चलाने वाले मजदूरों के यहां हुए एक भंडारे में न्यौता देकर धोखे से बुलाया भी गया था, लेकिन माइनिंग ठेकेदार को जंगल के रास्ते में डकैतों का पता लग जाने के कारण वह बीच रास्ते से भाग आया, इस कारण पिछले दिनों रची गई अपहरण की यह साजिश सफल नहीं हो सकी।

पकड़ में आया पातीराम गुर्जर अपने साथियों सहित शिवपुरी, घाटीगांव और मोहना में राजस्थान के धौलपुर के कु यात डकैत बनवारी गुर्जर के नाम पर वारदात को अंजाम दे रहा था। इस डकैत पातीराम ने खदानों और गांवों पर पहुंचकर अपने नाम को वनवारी गिरोह बताया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बनवारी से दुश्मनी के चलते पातीराम ने यह षड्यंत्र रचा। ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार को घाटीगांव क्षेत्र से पातीराम गुर्जर सहित उसके तीन साथी, दिलीप, रमेश और पिंटू गुर्जर को पकड़ा है। इसके शेष साथी भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चार बंदूकें और एक कट्टा बरामद किया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!