शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरा के दलित सरपंच ने दबंगों के डर की वजह से गांव छोड़ दिया। पांच दिन से यहां-वहां भटकते हुए दलित गुरुवार को एसपी के पास पहुंचे। सरपंच ने गाव के एक यादव परिवार पर दबंगई कर महिलाओं से छेड़छाड़ मारपीट का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत पुरा के सरपंच रमेश जाटव ने बताया कि 27 जून की दोपहर गांव में रहने वाले शिरोमन यादव मेरे घर में घुस आया और मेरी पत्नी से छेड़छाड़ कर दी। जब मेरी पत्नी मदद के लिए चिल्लाई तो रिश्तेदार राकेश सुखवीर वहां गए और उन्होंने शिरोमन को पकड़ लिया। शाम को वर्ग विशेष के सभी लोग इकट्ठे हुए और 28 जून की सुबह पथराव फायरिंग करके मारपीट कर दी। बाद में जब पुलिस पहुंची तो वे लोग भाग गए।
इस मामले में थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि शिरोमन यादव पहले इसी गांव में सचिव था, जिसका सरपंच रमेश जाटव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। 27 जून को जब सचिव शिरोमन यादव अपनी बाइक से जा रहा था तो सरपंच ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी। अगले दिन दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों ओर के लोग घायल हो गए। फायरिंग नहीं हुई। अजाक थाने में रिपोर्ट की गई है, जिसकी जांच में किसी भी महिला ने छेड़छाड़ की बात नहीं बताई है।