शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा डोंगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को अपने निशाने पर ले लिया और वहां से सोने-चांदी के जेबरात पार कर लिए।
घटना के समय फरियादी जगदीश प्रसाद पुत्र विद्याधर शर्मा अपने परिवार सहित एक माह से घर से बाहर थे। कल जब वह लौटकर घर आए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।