राजुल महिला मंडल की महिला सदस्यों ने पौधे रोपे

शिवपुरी। जब तक हम पर्यावरण को सहेजने के लिये आगे नहीं आयेंगे और बरसात के इन दिनों में पौधरोपण अभियान नहीं चलायेंगे तो फिर कैसे पर्यावरण को सुरक्षित रख सकेंगे। अत: प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिये आवश्यक है कि हम सभी महिलाएं जो सामजिक संगठनों से जुडी हैं वे कम से कम एक पौधरोपण कर शहरवासियों को हरियाली का संदेश दें।
यह विचार राजुल महिला मंडल की अध्यक्ष बबीता जैन ने ग्राम सेसई में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणजनों के बीच व्यक्त किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्रीमती जैन ने कहा कि प्रतिवर्ष हमें वर्षाकाल में पौधरोपण अभियान में भागीदारी कर अपना नैतिक कर्तव्य निभाना चाहिये। मंडल की सचिव रश्मि जैन ने कहा कि जब-जब बारिस होती है तब-तब प्रकृति हमें पुकारती है कि हम वृक्षारोपण कर अपना उत्तरदायित्व निभायें। यदि हम बारिस के इन दिनों में पौधरोपण करने से चूक गये तो फिर साल भर हमें अन्य कोई अवसर नहीं मिल सकेगा। अपने परिवार और रिश्तेदारों के स्मरण दिन के साथ-साथ अन्य खुशी के अवसरों पर हम प्रकृति को सहेजने एक पौधा अवश्य रौंपे।