प्रतिबंध के बाबजूद भी जारी है मछलियों का शिकार, प्रशासन वेबस

शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन भदैया कुण्ड में धडल्ले से मछलियों का शिकार हो रहा है और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। जनता में कुछ लोग जब मछली पकडऩे वालों का विरोध करते हैं तो वे मारपीट और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदैया कुण्ड में मछलियों के शिकारी सुबह से लेकर देर रात तक बिना किसी भय के मछलियों को पकड़ रहे हैं। बरसात में कुण्ड में मछलियों की बहुतायत है और धार्मिक लोग मछलियों को दाना खिलाने के लिए भदैया कुण्ड पर पहुंचते हैं तो वह देखते हैं कि जाल डालकर अनेक स्थानों पर शिकारी मछलियों को पकडऩे में जुटे रहते हैं। इसका जब वे विरोध करते हैं और कहते हैं कि मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध है तो शिकारी उनकी मारपीट कर देते हैं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!