शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली में शनिवार की शाम उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया,जब बुलेरो में सवार होकर आए 8 सशस्त्र बदमाश गांव में घुसकर एक ग्रामीण का दिन-दहाड़े अपहरण कर ले गए।
जानकारी के अनुसार बुलेरो वाहन में सवार होकर 8 बंदूकधारी बदमाश शनिवार की शाम 4 बजे के करीब पुनावली गांव में आ धमके। यहां बदमाश सीधे अनिरूद्व पुत्र देवीसिंह यादव 42 वर्ष निवासी पुनावली के घर पहुंच गए और अनिरूद्व को घर से खीचकर बुलेरो में घसीट कर ले आए।
ग्रामीणों ने जब हथियार बंद बदमाशो को विरोध किया तो,बदमाशों ने बंदूकों से फायरिंग भी की, लेकिन इसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई है,लेकिन फि लहाल अगवा किए गए ग्रामीण और बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस यह कयास लगा रही है कि पुरानी रंजिश की वजह से ग्रामीण युवक को अगवा किया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बदमाशों की बुलेरो कार रक्शा पुलिस ने बरामद कर ली है पर बदमाश और अनिरूद्व का कोई सुराग नही लगा है।