रेडिमेड एवं हौजरी एसो. ने भी पौधे रोपे

शिवपुरी- पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पौधरोपण फतेपुर स्थित बालक छात्रावास परिसर में किया गया।
पौधरोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि आज वातावरण में शुद्ध हवा प्राप्त करने और बारिश की कमी ना हो इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। एक पेड़ सौ पुत्र समान समझते हुए पौधे रोपे, इस मौके पर एसोसिएशन के कपिल भाटिया, निर्मल जैन, गौरव खण्डेलवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि ने हरेक आमजन से आग्रह करते हुए पौधरोपण करने की अपील की। इस दौरान पौधरोपण करते हुए बालक छात्रावास के बच्चों ने भी पौधे रोपे और उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए बाउण्ड्रीवाल की। पौधरोपण में एसोसिएशन द्वारा आम, नीम, जामुन, जामफल, शीताफल, इमली, आंवला व अन्य औषधियुक्त पौधे रोपे ताकि यह पौधे आगे बढ़कर हरा-भरा वातावरण बनाऐं ताकि शुद्ध ऑक्सीजन आमजन को मिल सके।