जिले में साढ़े पांच हजार परीक्षार्थी देंगे एमपी पीएससी का इग्जाम

शिवपुरी। मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को शहर के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो सत्र में होने वाली इस परीक्षा को लेकर हुई परीक्षा में बगैर फोटो परिचय पत्र के किसी भी अ यार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

साथ ही परीक्षा के दौरान मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। यह निर्देश कलेक्टर आरके जैन ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिनेश जैनए परीक्षा प्रभारी व डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा सहित केंद्राध्यक्षए पर्यवेक्षक व सहायक केंद्राध्यक्ष मौजूद थे।