व्यापमं घोटाले भ्रष्टाचार का खेल नही बल्कि सिद्वांतो और मूल्यों की नीलामी है:सिंधिया

शिवपुरी। शिवराज के सुशासन को तगड़ा झटका देने वाला व्यापंम कांड पर पहली बार सिंधिया ने एक प्रेस वार्ता में सीएम की इस्तीफे और सीबीआई से जांच की मांग की है।

आज जिला सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए श्री सिंधिया ने मु यमंत्री शिवराज सिंह इस्तीफा मांगा और पूरे मामले की सीबीआई जांच की बात कही। इस दौरान श्री सिंधिया ने केन्द्र सरकार को भी घेरे में लिया और बढ़ती हुई महंगाई के लिए जि मेदार बताया। यहां रेल किराया में माल भाड़ा व यात्रि किराए में वृद्धि, डीजल-पेट्रोल व गैस के बढ़े दामों को लेकर भी सिंधिया ने अपन  िान्नता प्रकट की और कहा कि क्या महंगाई बढ़ाकर अब ऐसे ही अच्छे दिन आऐंगें? 

श्री सिंधिया ने व्यापमं घोटाले को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि यह केवल भ्रष्टाचार का खेल नहीं हैं, बल्कि सिद्धांतों और मूल्यों की नीलामी भी हुई है। ऐसे डॉक्टर आपका इलाज करेंगे जिन्हें कोई ज्ञान नहीं हैं और सिर्फ भ्रष्टाचार के बलबूते वे डॉक्टर बनने में सफल रहे हैं। उन्होंने व्यापमं घोटाले में मु यमंत्री निवास की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इसमें बड़े-बड़े मंत्री और अधिकारी शामिल हैं, लेकिन उनके खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है और वे बचे हुए हैं।

सिंधिया ने कहा कि मु यमंत्री के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है और अब तो केन्द्र सरकार भी भाजपा की है इसलिए इस मामले की जांच  सीबीआई से होनी चाहिए। अपने पर सरकारी जमीन को हड़पने का आरोप लगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि उनके खिलाफ भी जांच हो जाना चाहिए। भाजपाई ऐसे परिवार पर आरोप लगा रहे हैं जिसका पूरा जीवन क्षेत्र और जनता की सेवा करने में बीता है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!