शिवपुरी। शहर की करौंदी कॉलोनी शिब्बू का टपरा आदिवासी बस्ती में जल समस्या से जूझ रहे आदिवासियों ने कल नपाध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना के घर पहुंचकर सार्वजनिक नल लगवाने और बस्ती में स्थित चबूतरे पर टीनशेड लगवाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर नपाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शीघ्र ही आदिवासियों की समस्या को हल कराने का आश्वासन दिया।
उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आदिवासी बस्ती में पिछले कई वर्षों से जल संकट से वहां के लोग जूझ रहे हैं। पहले उक्त स्थान पर एक बोर था, लेकिन उसमें पानी न आने के कारण वह बोर खराब हो गया। जसकी आज तक नपा ने कोई सुध नहीं ली, लेकिन अब पेयजल समस्या इतनी भीषण हो गई है कि वहां के लोगों को पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
साथ ही बस्ती में स्थित सार्वजनिक चबूतरे पर धार्मिक और सार्वजनिक कार्य सहित एक संस्था द्वारा निशुल्क कोचिंग चलाई जाती है, लेकिन उक्त चबूतरे पर टीनशेड न होने के कारण गर्मी, धूप और बारिस से वहां समस्या खड़ी हो जाती है। उक्त दोनों मांगों को लेकर यह आवेदन सौंपा गया है। आदिवासियों की इस समस्या को नपाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान को देखा।