शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में रहने वाला सुंदर पाल पुत्र हरप्रसाद पाल उम्र 50 वर्ष बीते 10 जून से घर से गायब है। जिसके अपहरण की शंका परिजनों ने पुलिस को जताई तो पुलिस ने धारा 364 का प्रकरण दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू कर दी।
बताया जाता है कि अधेड़ पुत्र की ससुराल पक्ष द्वारा दहेज एक्ट के प्रकरण में करैरा न्यायालय में तारीख पर गया हुआ था और उसके बाद से आज तक वह घर नहीं लौटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी 2013 में अपहृत सुंदर पाल के पुत्र अरविंद पाल की पत्नी ने दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया था। जिसमें अरविंद सहित उसके पिता सुंदर पाल और मां सीयाबाई को आरोपी बनाया गया और यह मामला न्यायालय में चल रहा था। जिसकी 10 जून को कोर्ट में तारीख थी और अपहृत सुंदर पाल घर से करैरा कोर्ट जाने की कहकर निकला था। लेकिन इसके बाद वह आज तक घर नहीं लौटा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई। लेकिन 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पिता घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसके अपहरण होने की आशंका हुई और कल अपहृत का पुत्र अरविंद थाने पहुंचा और पिता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।