रेत माफियाओं पर कार्यवाही, जाधव सागर से पकड़े 4 डंफर

शिवपुरी। विष्णु मंदिर के सामने सजने वाले अवैध रेत के फड़ और जाधव सागर पर बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर रहे चार डंपरों को आज प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जप्त किया है और पकड़े गए डंपरों और ट्रेक्टरों को देहात थाने लाकर रख दिया।

विदित हो कि विष्णु मंदिर क्षेत्र में रेत माफियाओं ने शासकीय भूमि पर रेत का अवैध भण्डारण कर वहां पर फड़ संचालित कर रखे थे। जहां रेत के साथ-साथ ईट और गिट्टी का भी विक्रय किया जाता है जिसकी शिकायत प्रशासन को आए दिन प्राप्त हो रही थीं। इसी तारत य में आज सुबह नायब तहसीलदार मनीष जैन और माइनिंग इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मिश्रा देहात थाना टीआई संजीव तिवारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ जाधव सागर पहुंचे। जहां खड़े रेत के डंपरों को चैक किया तो कुछ डंपर चालकों के पास रॉयल्टी नहीं मिली। जिसके बाद माईनिंग इंस्पेक्टर ने 4 डंपरों को जप्त कर लिया और उन्हें थाने में रखवा दिया। उक्त कार्रवाई के बाद नायब तहसीलदार मनीष जैन विष्णु मंदिर के पास स्थित रेत के फड़ पर पहुंचे। जहां बड़े स्तर पर रेत को डंप कर रखा गया था।

वहीं ट्रेक्टरों में भरी रेत को अनयंत्र कहीं पहुंचाया जा रहा था। जिन्हें श्री जैन ने पकड़ लिया और एक ट्रेक्टर को जप्त कर लिया। इसके बाद शासकीय भूमि पर डंप की हुई रेत के बारे में उन्होंने जानकारी चाही तो कोई भी व्यक्ति उक्त डंप रेत का मालिकाना हक जताने वहां नहीं पहुंचा तो श्री जैन ने नगरपालिका में फोन लगाकर जेसीबी और डंपर मांगे, लेकिन नपा प्रशासन ने उनका सहयोग नहीं किया। इसके बाद नपा के प्रभारी सीएमओ और एसडीएम डीके जैन से नायब तहसीलदार ने संपर्क साधा तो उन्होंने भी डंपर और जेसीबी पहुंचाने में असमर्थता जताई और श्री जैन से कहा कि वह ऑफिस में आकर मुझसे बाते करें। जिसके कारण वहां डंप की हुई रेत को जप्त कर थाने नहीं पहुंचाया गया। लेकिन नायब तहसीलदार ने उक्त स्थान पर  ही रेत को जप्त कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत की।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!