किसानों की समस्याओं को लेर कांग्रेस ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी. मप्र की भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी धरना प्रदर्शन व उपवास किया। इस दौरान कलेक्टे्रट परिसर के समीप एक टैंट तंबू गाढ़कर कांग्रेसियों ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और किसान हितैषी बताकर किसानों को मुंह चिढ़ाने वाली सरकार बताया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश जैन आमोल,  रामकुमार शर्मा, अब्दुल रफीक खान अप्पल, अब्दुल खलील खान, विष्णु गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, नपं कोलारस के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सफदरबेग मिर्जा, सावित्री यादव, जगमोहन सिंह सेंगर, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित शिवहरे, विजय शर्मा, आलोक शुक्ला आदि कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार को किसान विरोधी बताया। इस दौरान शिवपुरी कृषि उपज मण्डी के स्थानांतरण की मांग भी की गई। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसजनों ने एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!