पूर्व सीएमओ व उप पंजीयक सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शिवपुरी। खनियाधाना नगर पंचायत के तत्कालीन सीएमओं, उप पंजीयक सहित चार के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों ने एक युवक को मुक्तिधाम के नाम से जो जमीन थी उसे सांठगाठ कर युवक के नाम कर दिया।

पुलिस के मुताबिक उन्हे शिकायत मिली कि कस्बे में मौजूद मुक्तिधाम की जमीन जो कि 2500 वर्ग फीट है को नगर पंचायत के पूर्व सीएमओं वीरेन्द्र पाठक, उप पंजीयक मेहर सिंह आहूजा, नगर पंचायत कर्मचारी राजेश पुरोहित व रमेश बाबू सेन ने खनियाधाना के ही मुकुन्दी केवट को सांठगांठ कर उक्त जमीन को विक्रय कर दिया और जमीन मुकुन्दी के नाम हो गई। जबकि वो जमीन पूर्व से ही मुक्तिधाम के लिए आरक्षित थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद चारों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।