शिवपुरी। आज सुबह ग्राम दर्रोनी में शासकीय भूमि पर मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर प्रशासन अपने दलबल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा। जहां पुलिस की सहायता से एक जेसीबी को अवैध उत्खनन करते मौके से पकड़ा।
वहीं उत्खनन करने वाले लोग अपने-अपने टे्रक्टरों को लेकर वहां से भाग खड़े हुए। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। जबकि नायब तहसीलदार मनीष जैन अवैध उत्खननियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। वहीं भाजपा नेता द्वारा उक्त मुरम खरीदे जाने को लेकर उन पर भी मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार मनीष जैन और माईनिंग इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दर्रोनी में पिछले दो-तीन दिनों से शासकीय भूमि को जेसीबी की सहायता से खोदा जा रहा है और वहां से मुरम का उत्खनन कर एक भाजपा नेता को बेचा जा रहा है। इस सूचना पर श्री जैन और श्री मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वहीं सिरसौद थाना पुलिस को भी बुला लिया। इसके बाद वहां से अवैध मुरम भरकर ले जा रहे टे्रेक्टरों को रोक लिया और उनकी चाबियां निकाल लीं, लेकिन ट्रेक्टर चालक नायब तहसीलदार के ऊपर हावी हो गए और उन पर टे्रक्टर छोडऩे के लिए दबाव बनाने लगे। जब श्री जैन उनसे स ती से पेश आए तो ट्रेक्टर चालक दक्खा रावत, मदनलाल रावत, बाबूलाल रावत और ग्राम दर्रोनी का सरपंच चेपू रावत जबरन वहां से ट्रेक्टर लेकर भाग गए। इसके बाद प्रशासन की टीम भाजपा नेता के फार्म पर पहुंची। जहां सैकड़ो ट्रॉली मुरम डंप की हुई मिली, लेकिन मौके पर फामॅ मालिक न मिलने के बाद उनसे नायब तहसीलदार ने संपर्क साधा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।