शिवपुरी में पकड़ा गया लवजिहादी, युवती को मुक्त कराया

शिवपुरी। आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना से भाजपा नेता के एबी रोड पर स्थित होटल एआरवन ग्वालियर से भागे एक लवजिहादी युवक एवं उसके चंगुल में फंसी युवती को पकड़ लिया है और पुलिस उसे थाने ले आई। बाद में युवती के परिजनों को भी शिवपुरी बुला लिया गया और ग्वालियर पुलिस भी शिवपुरी पहुंच गई और पकड़े गए युवक-युवती से पूछताछ के बाद उन्हें ग्वालियर लेकर रवाना हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर 3:30 बजे युवक सिकंदर उस्मानी पुत्र बादशाह उस्मानी निवासी बाबन पायगा नई सड़क लश्कर ग्वालियर अपने पड़ोस में रहने वाली राधिका (परिवर्तित नाम) निवासी लश्कर ग्वालियर को बहला-फुसलाकर ले गया और युवती के साथ गौरखी पहुंचकर स्टाम्प पर नोटरी करा ली और मर्जी से शादी करना दर्शाया।

इसके बाद सिंकदर राधिका को लेकर शाम 4:30 बजे गौरखी से निकला और दोनों शिवपुरी के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब 10:30 बजे दोनों प्रेमी शिवपुरी पहुंचे और एबी रोड पर स्थित भाजपा नेता के होटल एआरवन टॉवर में ठहरे पहुंचे। वहीं आज सुबह होटल में युवक और युवती के रहने की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी तो एसआई एसबी शर्मा और एएसआई गंभीर सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ सुबह 7:30 बजे होटल पहुंचे और कमरों की तलाशी ली तो वहां एक कमरे में दोनों युवक-युवती मिले।

जिन्हें लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। इसके बाद ग्वालियर जिले के इंदरगंज थाना पुलिस से संपर्क साधा गया। जहां युवती को आरोपी युवक द्वारा भगाने का मामला दर्ज था। युवक-युवती के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस सक्रिय हो गई और दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास ग्वालियर से पुलिस शिवपुरी पहुंची और उन्हें लेकर ग्वालियर रवाना हो गई।

परिजनों को दी खबर
होटल आरवन टॉवर में प्रेमी प्रेमिका ने अपनी आईडी देकर कमरा बुक कराया, लेकिन होटल के मैनेजर को युवक और युवती पर संदेह हुआ और उसने युवती से उसके परिजनों का नंबर मांगा, लेकिन युवती नंबर देने के लिए तैयार नहीं हुई बाद में होटल के मैनेजर ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो युवती ने अपनी मां का नंबर उसे दे दिया और मैनेजर ने उक्त नंबर पर फोन लगाकर युवती के परिजनों को इत्तिला कर दी और उन्हें होटल के कमरे में ठहरा दिया। रात्रि में ही युवती के परिजन शिवपुरी पहुंचे।

बजरंगियों ने कोतवाली में डाला डेरा
आज सुबह एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा युवती को भगाकर लाने और उसके साथ शपथ पत्र के आधार पर विवाह रचाने वाले युवक-युवती को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए। जहां वह युवक को कोतवाली से बाहर लाने की मांग पर अड़े रहे। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे चला, लेकिन पुलिस पकड़े गए युवक युवती को बाहर लेकर नहीं आई। बाद में सभी कार्यकर्ता वहां से चले गए। इसके बाद दोनों युवक-युवती को ग्वालियर पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!