8 घंटे तक आधा शहर डूबा रहा अंधेरे मे, बिजली घर पर हंगामा

शिवपुरी। अटल ज्यौति योजना अब अटल ज्यौति कटौती हो गई है जहां आधा शहर 8 घंटोंं तक अंधेरे में डूबा रहा और विभाग के अधिकारी अपना मोबाइल बंद कर चैन की नींद सो रहे हैं। वहीं उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर मौजूद कर्मचारी टेलीफोन का इंस्टूमेंट लेकर वहां से चला गया और जनता परेशान होकर रात्रि में बिजलीघर पर पहुंची।

जहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था तो लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पहुंच गया और उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश देकर वहां से हटया। इतना कुछ होने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी वहां नहीं पहुंचे तो कोतवाली टीआई आरकेएस राठौर विवेकानंद कॉलोनी में स्थित पॉवर हाउस पर पहुंचे और खुद खड़े होकर फाल्ट को ठीक कराया तब कहीं जाकर रात्रि 2 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे से शहर की गांधी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, कमलागंज, घोषीपुरा, बाबू क्वार्टर, पुलिस लाइन, अस्पताल चौराहा, महल कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, बजरंग कॉलोनी, झांसी तिराहा, हलवाई खाना सहित आधे शहर में बिजली सप्लाई ठप्प रही और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया।

जिससे परेशान होकर लोगों ने बिजली अधिकारियों को फोन लगाने शुरू किए। लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद मिले। इसके बाद लोगों ने बिजलीघर पर स्थापित किए गए उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर फोन लगाए। लेकिन वहां रखे फोन पर घंटी जाती रही और किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और एकत्रित होकर बिजलीघर पहुंचे। जहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था और मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था। इसके बाद लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस बिजलीघर पहुंची। जहां लोगों को समझाईश दी गई, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की भी नहीं सुनी और मौके पर बिजली अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जब पुलिस ने बिजली अधिकारियों से संपर्क साधा तो किसी भी अधिकारी का फोन नहीं लगा। बाद में कोतवाली टीआई आरकेएस राठौर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी कि हंगामा करने से किसी समस्या का हल नहीं होता है वह बिजली अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र ही आप लोगों की समस्या को हल कर बिजली सप्लाई बहाल कराने की कोशिश कर रहे हैं आप लोग शांत होकर अपने-अपने घर जाएं।

श्री राठौर की यह सलाह लोगों ने मानी और हंगामा खत्म कर वापिस लौट गए। इसके बाद पुलिस विवेकानंद कॉलोनी में स्थित पॉवर हाउस पर पहुंची। जहां मौजूद स्टॉफ को शीघ्र बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए कहा, लेकिन स्टॉफ ने बड़ा फॉल्ट होने की बात कहकर समय लगने की बात कही। इसके बाद एक-एक कर बिजली अधिकारी रात्रि करीब 1 बजे विवेकानंद पॉवर हाउस पहुंचे और देर रात तक बिजली बहाल हो सकी। जिसके बाद लोगों ने सकुन महसूस किया और इत्मिनान से सो सके।

बिजलीघर में एक कर्मचारी शराब के नशे में सोता मिला
रात्रि में बिजली समस्या से त्रस्त होकर लोग जब हंगामा करने के लिए बिजलीघर पहुंचे तो वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था और वहां ताला लगा हुआ था। हंगामे के दो घंटे बाद जब कमलागंज के कुछ लोग बिजलीघर पहुंचे तो वहां ताला लगा देख वह भी क्रोधित हो उठे और उन्होंने ताला तोड़ दिया और अंदर बिजलीघर में प्रवेश किया तो वहां बने मंदिर में एक कर्मचारी शराब के नशे में सोता हुआ मिला। जिसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!