सट्टा-कट्टा व गुंडा अभियान में पुलिस ने पकड़े 119 देशी कट्टे व अवैध बंदूके

शिवपुरी। जिले के पुलिस इतिहास में पहली बार शिवपुरी जिले की सभी थानों के पुलिसकर्मियो ने मिलकर पिछले सात दिनों से चल रहे सट्टा-कट्टा व गुंडा अभियान के तहत 119 लोगो से 119 अवैध देशी कट्टे व बंदूके बरामद की है।

सभी आरोपियों के खिलाफ आ र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इस अभियान में 275 मामले सट्टा व जुआ सहित अन्य मामलों के दर्ज किए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पिछले 7 दिनों से जिले भर के थानों में सट्टा-कट्टा व गुंडा अभियान संचालित किया गया था। इस अभियान के तहत प्रत्येक थाने पर पुलिस ने काफी मेहनत व लगन से आ र्स एक्ट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट सहित 203 लोगो के खिलाफ 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

जिले भर में कुल 119 लोगो को पकड़कर उनके कब्जे से 119 कट्टे व अवैध बंदूके बरामद की है। यह कार्रवाई शिवपुरी पुलिस के इतिहास की पहली कार्रवाई है जिसमें इतनी बड़ी तादात पर पुलिस ने आ र्स एक्ट की कार्रवाई केवल सात दिनों में की हो।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!