आदिवासियों को अब तक नहीं मिला मुआवजा

शिवपुरी। अनुविभागीय क्षेत्र कोलारस के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं को लेकर हरिजन आदिवासियों की हालत पतली बनी हुई है अन्य वर्ग के जरूरतमंद लोग भी अपने छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान हो रहे है। मप्र शासन के मुखिया के स त निर्देशों के बाबजूद भी प्राकृतिक आपदा के कारण चौपट हुई फसल के मुआवजे को लेकर इन गरीब किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

सीमांकन का आवेदन लगने के बाद पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक ने जो तारीख निश्चित की उन पर सीमांकन ना होने से इनको अपने खेत में काम करने में असुविधा हो रही है। अपनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे बूढ़ाडोंगर, सिंघारई व अन्य गांवों के लोगों ने एडीएम शिवपुरी दिनेश जैन को ज्ञापन दिया। एडीएम ने सीमांकन के मामले में स त कार्यवाही करते हुए निर्देश जारी किए है।

ग्राम पंचायत बूढ़ाडोंगर के आदिवासियों ने एक लिखित आवेदन देकर जनसुनवाई में गुहार लगाई थी। बूढ़ाडोंगर व उसके आसपास के आदिवासियों को प्राकृतिक आपदा बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण जो फसल चौपट हुई थी उसके मुआवजे की राशि नहीं दी गई है उल्टा राजस्व विभाग के लोगों ने जिन्हें मुआवजे के लिए पात्र माना है व कई असरदार लोग भी इस सूची में शामिल है। बीपीएल राशनकार्डों को लेकर भी इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि 70 प्रतिशत लोगों के राशनकार्ड नहीं बने है ठीक ठसी तरह स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों की स्थिति भी बहुत खराब है।

मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का यहां पलीता लग रहा है। हरगोविन्द आदिवासी निवासी दादौल, करण सिंह, जगदीश, संतो, सोमवती ने अपने इस ज्ञापन में उल्लेख किया कि उन्हें तुरंत राहत पहुंचाई जाए, ठीक इसी तरह वीरपुर के भी लोगों ने जिनमें काशीराम, गोविन्दा, कल्लो आदि लोग शामिल है और इन्होंने बड़ी मेहनत से फसल को तैयार किया था लेकिन ओला गिरने से इनकी फसल चौपट हो गई है और मुआवजे के लिए इन्हें एक रूपया भी अभी नहीं मिला है। सीमांकन के सबंध में भी बूढ़ाडोंगर के अमर लाल, मुन्नी, मनोज, रामू, ऊषा, भूरा आदि ने राजस्व विभाग के लोगों पर आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया है।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि राजस्व निरीक्षक वृत्त बदरवास ने अपने पत्र क्रमांक 1213 दिनांक 16.11.2012, 21.11.2012,20.5.2013 को सीमांकन की तारीख मुकर्रर की लेकिन पटवारी के द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। एकता परिषद के जिला समन्वयक रामप्रकाश शर्मा ने इन आदिवासियों को जिला मु यालय पर बुलवाकर जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिलाया है जिस पर स त कार्यवाही करते हुए एडीएम शिवपुरी ने समय सीमा के अंदर सीमांकन कराने के निर्देश जारी कर दिए है साथ ही राशनकार्ड के मामले में जनपद पंचायत बदरवास एवं कोलारस से जानकारी मांगी है। अब देखना यह है कि इसमें कार्यवाही होती है या फिर कागजी तौर पर खानापूर्ति की जाती है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!