कलेक्टर साहब!ठेकेदार हमाई मजूरी नई दे रओ, बाए डांट दो

शिवपुरी। ग्राम कठमई के एक मजदूरों ने ठेकेदार पर मजदूरी ना देने का आरोप लगाया है। मजदूर ने बताया कि उसने ठेकेद्वारा द्वार रिलायंस ऑफिस वायपास रोड़ से रेलवे स्टेशन के पूरे रास्ते कलेक्टर से जो गया है वहां कार्य कराया और जब मजदूरी देने का समय आया तो ठेकेदार ने आनाकानी की और आज पांच दिनों से मजदूरजन मजरदूरी के लिए परेशान हो रहे है। इस संबंध में मजदूरों ने श्रम विभाग को शिकायत कर अपनी मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है।

एकता परिषद के संयोजक रामप्रकाश शर्मा को जब इन मजदूरों ने अपने व्यथ बताई तो उन्होंने श्रम विभाग को की गई शिकायत में मजदूर चिरोंजी, सुघरा, जनवेद, कुसामिन, बृजलाल, रामचंद, अनीता व वीरू आदि ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 1 कठमई के निवासी है और ठेकेदार अमरसिंह राजपूत ने रिलायंस ऑफिस रेलवे स्टेशन की रास्ता कलेक्टर कोठी से जो गया है व वायपास रोड़ से लगी बिल्डिंग रघुवंशी हीरो होण्डा के पास बिल्डिंग पर सीमेंट, गिट्टी, मसाला, बेलदारी तलघर में चल रहा था यहां काम कराया ओर हम सभी 10 मजदूरों ने दिन रात मेहनत कर मजदूरी की लेकिन जब मजदूरी के भुगतान की बात आई तो ठेकेदार हमें घुमा रहा है और पांच दिनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ।

जिससे मजदूरों का परिवार भूखों मरने की कगार पर है। इस संबंध में श्रम विभाग से इन मजदूरों ने गुहार लगाई है कि वह ठेकेदार के द्वारा कराए गए कार्यों के बदले में मजदूरों को मजदूदरी दिलाई जाए जिसमें मजदूरों के प्रतिदिन 250 रूपये की मजदूरी महिला-पुरूष एक समान रूप से प्रदाय की जावे। इन मजदूरों में चिरोंजी ने 6 दिन, सुघरा ने 10 दिन, जनवेद ने 5 दिन, कुसामिन ने 6 दिन, बृजलाल व रामचंद ने 5-5 दिन, अनीता ने 3 दिन और वीरू ने 01 दिन मजदूरी की जिसके बदले इनके किए गए कार्य की मजदूरी दिलाने की मांग इन मजदूरों ने श्रम विभाग से की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!