शहीदों की शहादत में आज तात्याटोपे से रवाना होगी पैदल मशाल यात्रा

शिवपुरी। अमर शहीदों क शहादत को जन-जन के बीच में अलख जगाने के लिए निकाली जा रही पैदल मशाल यात्रा का नगर में अनेकों जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डे्रसें आज जिला जेल परिसर में वितरित की गई।
इस यात्रा में भाग लेने वाले मशाल यात्री धूप की तपिश से बच सके इसके लिए टोपी व जूते उन्हें प्रदान किए गए है। यह यात्रा संत रैदास जन कल्याण समिति व बीपीएम जयहिंद मिशन के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए जयहिंद मिशन समिति के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य, यात्रा का सफल संचालन बनाए रखने के लिए एसडीओ अवधेश सक्सैना, आदित्य सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, पूनम भदौरिया, विजय परिहार, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, मीडिया से राजू ग्वाल यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू आदि सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यरत बने हुए है। इस पैदल मशाल यात्रा का भव्य शुभारंभ कलेक्टर शिवपुरी आर के जैन, एसपी डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार, नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, आईटीबीपी व सीआईएटी सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीजन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें।

यात्रा को सफल बनाने इन्होंने किया सहयोग
यात्रा में भाग लेने वाले सभी 125 यात्रियों के लिए धूप से बचने 50 जोड़ी जूते भाजपा नेता अनुराग अष्ठाना व नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना द्वारा एवं 50 जोड़ी जूते नगर पंचायत कोलारस अध्यक्ष श्रीमती निशा शिवहरे व पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा एवं यात्रा में भाग लेने वाले सभी यात्रियों को टोपी की व्यवस्था पूर्व विधायक शिवपुरी वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा की गई।

नगर में अनेकों जगह होगा मशाल यात्रा का स्वागत
इस यात्रा का नगर में अनेकों समाजसेवियां द्वारा स्वागत किया जाएगा जिसमें कष्टमगेट पर लालू रघुवंशी द्वारा, माधवचौक चौराहे पर प्रेम स्वीट्टस द्वारा, गुरूद्वारा पर भरत अग्रवाल नारियल वाले द्वारा, वीर सावरकर पार्क के समीप मांगीलाल पंडितजी द्वारा, झांसी तिराहा पर सांसद प्रतिनिधि अनिल शर्मा अन्नी द्वारा, बांकड़े पर मंदिर के महंत आचार्य गिरिराज जी एवं डॉ.गिरीश जी महाराज द्वारा, ग्राम हातौद में स्व.कर्नल गुरूब श ढिल्लन स्मृति पर ढिल्लन परिवार द्वारा, करई गंगौरा में पप्पू गुर्जर होटल वालों द्वारा, सुरवाया में उत्तम-जानकी धाकड़ द्वारा, अमोला में मुरारी लाल पंडित द्वारा, करैरा में प्रवेश पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर रावत व अन्य भाजपाईयों द्वारा स्वागत होगा। जबकि करैरा के अंदर वीनस/रवि गोयल द्वारा यात्रा को भोजन व्यवस्था की गई।

झांसी में कलेक्टर महापौर करेंगें यात्रा की आगवानी
यात्रा के अगले चरण में 18 जून को प्रात: रामकुमार यादव करैरा कृष्णा ढावे वाले द्वारा दोनों ही दिन नि:शुल्क शीतल पेयजल व्यवस्था, दिनारा में जिपं सदस्य सतीश यादव फौजी द्वारा स्वागत, झांसी में प्रवेश पर महापौर किरण वर्मा एवं कलेक्टर द्वारा यात्रा की आगवानी व झांसी में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा झांसी द्वारा भी इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर यात्रा का समापन होगा। इस दौरान इस यात्रा के लिए झांसी में भोजन व्यवस्था शिवपुरी की शगुन वाटिका संचालक दीपक मित्तल द्वारा की गई है। अन्य सहयोगियों में घोड़े की व्यवस्था प्रकाश नारायण भार्गव द्वारा, मशाल व्यवस्था दुर्गेश गुप्ता द्वारा,बैंड राजू शर्मा गौरी टावर व बैनर प्रचार प्रसार व्यव्स्था जितेन्द्र श्रीवास्तव एड. द्वारा की गई। नगर के सभी नागरिकों से शहीदों की शहादत में निकाली जा रही पैदल मशाल यात्रा में अधिक से अधिक सं या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।