भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय बाल संस्कार का शुभारंभ 17 को

शिवपुरी। बच्चों में संस्कारों का ज्ञान और वह अपनी संस्कृति से परिचित हो इसी उद्देश्य को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के तत्वाधान में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर के बारे में जानकारी प्रदाय करते हुए भाविप शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड व सचिव अनिल उपाध्याय ने बताया कि यह शिविर 17/18 एवं 19 जून को स्थानीय मंगलम् मसाले वाली गली में स्थित किड्जी स्कूल में आयोजित किया जाएगा ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को संस्कारों से अवगत कराया और उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ाया जा सके। बाल संस्कार शिविकर की संयोजिका श्रीमती साधना जैन व सह संयोजक श्रीमती सुमिता कोचेटा होंगीें जिनके साथ मिलकर समस्त भारत विकास परिषद के पदाधिकारी व सदस्यगणों द्वारा बच्चों के लिए बाल संस्कार शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताऐं आयोजित कर उन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा किया जाएगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!