पुलिस अनुविभाग पोहरी का ग्राम रक्षा समिति वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

पोहरी। थाना पोहरी के प्रांगण में पुलिस अनुविभाग पोहरी का ग्राम रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रहलाद भारती विधायक विधानसभा क्षेत्र पोहरी के द्वारा की गई।
विशेष अतिथि े रूप में श्रीमती कमला आदिवासी मण्डी अध्यक्ष पोहरी, जेएस बघेल एसडीएम पोहरी, ओपी राजपूत तहसीलदार पोहरी, पृथ्वीराज जादौन मण्डनल अध्यक्ष भाजपा पोहरी, डॉ. तुलाराम यादव मण्डल अध्यक्ष बैराड़ आदि थे। सम्मेलन में थाना प्रहारी, बैराड़, सिरसौद, गौवर्धन, छर्च एवं गोपालपुर के ग्राम रक्षा समिति के लगभग 400 सदस्य उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान श्री एसएन मुखर्जी एसडीओपी पोहरी के द्वारा रक्षा समिति के सदस्यों को ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम 200, के बारे में जानकारी दी गई एवं ग्राम रक्षा समिति के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही थाने में रखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथयारों की जानकारी भी  प्रआ जनेश्वर सिंह के द्वारा दी गई। 

इस अवसर पर थाना प्रभारी पोहरी राकेश गुरेगेला, थाना प्रभारी बैराड़ आनंद राय, इन्चार्ज थाना प्रभारी गोवर्धन आरडी मौर्य, थाना प्रभारी गोपालपुर एसएस यादव, थाना प्रभार सिरसौद राजेन्द्र शर्मा तथा थाना प्रभारी छर्च आरएव यादव उपस्थित थे। सम्मेलन के दौरान रक्षा समिति के पुरूष सदस्यों की स्लो सायकिल रेस प्रतियोगिता एवं महिला सदस्यों की चम्मच रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्लो सायकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थन दरवार सिंह यादव थाना पोहरी, द्वितीय स्थान देवेन्द्र राठौर थाना पोहरी तथा तृतीय स्थान वीरेन्द्र गोस्वामी थाना सिरसौद ने प्राप्त किया। 

चम्मच रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुशीलाबाई थाना गोपालपुर, द्वितीय स्थानी गिन्नीबाई थाना बैराड़ एवं तृतीय स्थान नारायणीबाई थाना बैराड़ ने प्राप्त किया। रक्षा समिति के क्षेत्र में उत्कृट कार्य हेतु सोनेराम निगत थाना बैराड़ को प्रथम पुरूष्कार, कैलाश धानुक पोहरी को द्वितीय एवं मुन्नीबाई थाना छर्च को तृतीय पुरूष्कार दिया गया। उक्त सभी सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा पुरूष्कार दिया गया। उक्त सभी सदस्यों को प्रहलाद भारजी विधायक पोहरी के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के क्षत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी उक्त सदस्यों को 2100 रू नगद पुरूष्कार देने एवं थाना पोहरी में सामुदायिक पुलिसिंग के भवन हेतु 3 लाख रू विधायक निधि से दिये जाने की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन एसएन मुखर्जी एसडीओपी पोहरी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन राकेश गुरेगेला द्वारा किया गया।