ट्राला ने बिजली का खम्बा तोड़ा, लाइट हुई गुल

शिवपुरी। पोहरी कस्बे में आज सुबह खाद से भरे ट्रेक्टर ट्रोला ने बिजली का खम्बा तोड़ डाला जिससे तार जमीन पर आ गिरे। सौभाग्य से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन इससे पूरे क्षेत्र की लाइट अवश्य गुल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रोला क्रमांक एमपी 09 एचजी 2674 का ड्रायवर पोहरी में टीआई निवास के पास श्योपुर रोड पर अपना ट्रोला खड़ा कर किसी काम से बैराड़ चला गया। इसी बीच क्लीनर ने ट्रोला को बैक करने की कोशिश की। इस प्रयास में ट्रोला बिजली के खम्बे से टकरा गया। जिससे खंबा क्षतिग्रस्त हो गया और दुर्घटना घटित हो गई। पुलिस ने ट्रोला क्लीनर के विरूद्ध मामला दर्ज कर ट्रोला जप्त कर लिया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!