दबंगों ने किसान की जमीन को जोतकर रखे पाइप तोड़े

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में गांव के दबंगों ने एक किसान की भूमि पर कब्जा कर लिया और उसकी जमीन को जोतकर फसल काट ली, साथ ही उसके खेत में गढ़े पाइपों को तोड़ दिया।

जब किसान ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने उसकी भूमि से कब्जा हटाने के लिए मना कर दिया। इसके बाद पीडि़त किसान ने पुलिस की शरण ली और थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 447, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र श्यामलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम टीला की भूमि गांव में स्थित है, जहां गांव के ही दबंगों लखन पाल, धनीराम पाल, भागीरथ पाल और कमल पाल ने कैलाश की भूमि पर कब्जा कर लिया और उसकी भूमि को जोतकर उस पर फसल उगा ली तथा 14 जून को आरोपियों ने फसल काटने के बाद भूमि सिंचाई के लिए डाले गये पाइपों को उखाड़कर फेंक दिया जब पीडि़त कैलाश ने आरोपियों से ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने किसान को हड़काते हुए जमीन से कब्जा हटाने से इंकार कर दिया।