पार्षद शिवहरे ने नपा पर लगाए कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप

शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद एवं कांग्रेस नेता वीरेन्द्र शिवहरे ने नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाये हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि नगरपालिका ने सफाई के नाम पर लाखों रुपये प्रतिमाह का डीजल फूंक दिया है, लेकिन साफ-सफाई की स्थिति पहले से भी खराब बनी हुई है।

श्री शिवहरे ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका प्रशासन ने कचरा प्रबंधन की राशि को कमीशनखोरी के कारण फायर बिग्रेड और सौर ऊर्जा के संयंत्र खरीदने में लगा दिया है और कचरा प्रबंधन के लिए आया सारा पैसा खर्च कर दिया है, जिस कारण शहर के नाली और नाले गंदगी से पटे हुए हैं जबकि नपा प्रशासन सफाई के नाम पर पांच लाख रुपये प्रतिमाह का डीजल की खपत दर्शा रहा है। 

कुछ समय बाद ही बारिश का मौसम शुरू होने वाला है और ऐसी स्थिति में नाले और नालियां जाम हैं। पिछले वर्ष 2011-12 में नपा की लापरवाही के कारण जैन परिवार का इकलौता चिराग नाले में बह गया था। इस घटना के बाद भी नपा ने बारिश से निपटने का कोई भी उपाय नहीं किया है।