बाबा बर्फानी के दर्शन करने जारी है पंजीयन

शिवपुरी। बाबा अमरनाथ की यात्रा को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो गई है। बाबा के सेवक यात्रियों को यात्रा के लिए सभी तरह की सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह तैनात हो गए है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी अमरनाथ यात्रियों को पंजीयन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए बाबा के सेवक दयाशंकर पाण्डे ने जि मेदारी ली है।
उन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में बताय कि 28 जून से 10 अगस्त के बीच बाबा अमरनाथ की यात्रा होगी। इस यात्रा में विशाल भण्डारे का आयोजन अनेकों समाजसेवी संगठनों के द्वारा जगह-जगह किया जाता है उसी क्रम में शिवपुरी के लोगों द्वारा भण्डारे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए पंजीयन कैसे कराऐं, मेडीकल सर्टिफिकेट कहां प्राप्त होगा और इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो पाण्डे उन्हें नि:शुल्क देने के लिए तैयार है उनके मोबाईल नं.9425490006 पर संपर्क करके उनसे मदद ली जा सकती है। गौरतलब है कि श्री पाण्डे पिछले कई समय से बाबा अमरनाथ की यात्रा कर है और शिवपुरी जिले के धर्मप्रेमी बन्धुओं को यात्रा करने के लिए किसी भी तरह की जानकारी संबंधित कोई असुविधा ना हो इसके लिए लिहाज से उन्होंने यह सेवा का संकल्प लिया है। अब शिवपुरी जिले के यात्री उनके सहयोग से पंजीयन कराकर अधिक से अधिक सं या में इस वर्ष की यात्रा में शामिल हो सकते है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!