पिछोर व भौंती में हुई लूट के आरोपी पकड़े, सतनबाड़ा लूट का खुलासा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक के सामाजिक सुरक्षा दस्ता दल और अंचल की पुलिस की सक्रियता देखते हुए आए दिन अंधे कत्लों का पर्दाफाश होना और लूट व चोरी करने वाले आरोंपियों को पकडऩा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। पुलिस ने पिछोर, भौंती व सतनबाड़ा में हुई लूट की घटनाओं का पर्दाफाश किया है।
इस मामले में जहां पिछोर-भौंती में लूटकाण्ड में शामिल दो आरोपी पकड़े गए तो वहीं एक फरार है जबकि सतनबाड़ा क्षेत्र में घटित लूटकाण्ड का मु य आरोपी पुलिस ने पकड़ लिया है। इस पूरे मामले में अंचल के थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के सामाजिक सुरक्षा दस्ते की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके चलते यह बड़े खुलासे हुए है।

गत दिवस भी पुलिस ने बैराढ़ में पिता-पुत्र की हत्या के मु य आरोपियों को सामने लाकर इस हत्याकाण्ड से पर्दा उठाया था और अब एक बार फिर से पुन: लूटकाण्ड के आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने अपनी कर्तव्यशैली को प्रमाणित किया है। पिछोर मनपुरा में दुकान से तिजोरी ले जाना, भौंती में मुनीम के साथ हुई लूट और खोड़ मायापुर में बाईक सवार दंपत्ति के साथ लूट व बाईक लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इन घटनाक्रमों के पर्दाफाश करने में एडी स्कोर्ट प्रभारी रणवीर यादव, साईबर सैल के प्रवीण त्रिवेदी, थाना भौंटी टीआई विनायक शुक्ला, एसआई खोड़ बदनसिंह पाल, आर.बीरवल, भीकम सिंह, राकेश सेंगर, गंगाराम, कल्याण, सैनिक जितेन्द्र कलावत की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत करने की घोषणा एसपी ने की।

ये हैं वे घटनाक्रम
बीती 2 अप्रैल को फरियादी सुनील सोनी निवासी मनपुरा में उसकी दुकान के शटर तोड़कर बदमाश तिजोरी ले जाने का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ा जिस पर अप.क्रं.93/14 धारा 457,511, के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, 5 मई को सतनबाड़ा क्षेत्र में दंपत्ति सवारों को लूटा, तो वहीं 13 मई को ग्वालियर से वसूली करने गए एक कंपनी के मुनीम से नोटों से भरा बैग कस्बा भौंती में दिनदहाड़े छुड़ा लिया गया जिस पर अप.क्रं.123/14 पर धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपी के एक्ट का मामला दर्ज किया गया, 31 मई को खोड़ मायापुर के बीच कंडक्टर बबलू लोधी जब अपनी पत्नि को लेकर आ रहा था कि तभी रास्ते में जंगल में उसके सिर पर लाठी मार कर घायल कर उसकी मोटरसाईकिल हीरोहोण्डा क्रमांक एम.पी.33 एमई 9415 को लूट ले गए, जिस पर अप.क्रं.143/14 धारा 394 ताहित 11/13 एमपीडीपी के एक्ट का मामला दर्ज किया गया। इन सभी मामलों में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई और अल्प समय में ही इन सभी मामलों का खुलासा कर दिया। 

ऐसे पकड़ा आरोपियों को
इन सभी मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉॅॅ.महेन्द्र सिंह सिकरवार स्वयं गं ाीर थे और उनके साथ ही अति.एसपी आलोक सिंह भी इन मामलों के शीघ्र खुलासे में लगे हुए थे। इसी बीच एसपी ने टीआई भौंती विनायक शुक्ला वे अपने अधीनस्थ अमला सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया कि इन सभी मामलों का खुलासा शीघ्र हो। जिस पर इस पुलिस बल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 2 जून को कुछ बदमाश खोड़ तरफ के जंगलों में है इस सूचना पर तुरंत भौंती टीआई श्री शुक्ला, खोड़ चौकी प्रभारी एसआई बदन सिंह पाल एवं एसपी स्कोर्ट के प्रभारी एसआई रणवीर सिंह यादव को तत्काल घेराबंदी के निर्देश दिए।
इसी तारत य में साईबर सेल प्रभारी प्रवीण त्रिवेदी ने बदमाशों की लोकेशन ली और बताए स्थान पर इस पुलिस टीम ने दबिश दी। जहां एक बदमाश मौके से भाग गया जबकि पुलिस ने बलवीर गुर्जर निवासी बरखेड़ा, संजीव गुप्ता निवासी ग्वालियर को पकड़ा और भाग गए बदमाश का नाम दीपक बाथम निवासी ग्राम कोलारस बताया। पुलिस ने पूछताछ में इन आरोपियों में संजीव से लूटी हुई मोटरसाईकिल हीरोहोण्डा क्रमांक एम पी 33 एमई 9415 जब्त की जबकि लूट मं प्रयुक्त किए गए हथियार 315 बोर का कट्टा व काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल भी ग्वालियर में बाड़े से जब्त की। इन आरोपियों ने फरार दीपक बाथम के साथ भी कई वारदातों को करना स्वीकार किया। जिसमें कोलारस थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र की घटनाओं में शामिल रहे।

सतनबाड़ा लूट का पर्दाफाश
इस क्रम में बीती 4 मई को डबरा कृषि उपज मण्डी में जनार्दन तिवारी जो मुनीम का कार्य करता है वह अपनी पत्नि व बच्चों के साथ ग्राम कांकर थाना सीहोर से तेंदुआ रोड़ पर अपनी ससुराल कूढ़ाजागीर जा रहा था कि तभी नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर झिरिना मंदिर के निकट इसे तीन अज्ञात लोगों ने बाईक क्रॉस करते हुए रोका और इसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की और कट्टे की नोंक पर पत्नि के जेवर जिसमें चूड़ी, कान के झाले, झुमकी, अंगूठी व मोबाईल सहित नगदी 4200 रूपये लूटकर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटनाक्रम परपुलिस थाना सतनबाड़ा में अप.क्रं.63/14 पर धारा 394 ता.हि.एवं 11/13 डकैती अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया। इस गंभीर चुनौती को एसी ने लिया और अपने अधीनस्थ अमले को शीघ्र पर्दाफाश करने की हिदायत दी। 

जिस पर अति.एसपी आलोक सिंह एसडीओपी एसकेएस तोमर व सामाजिक सुरक्षा दस्ता दल के प्रभारी रणवीर यादव, असलम खान, प्रवीण त्रिवेदी, हबीब खान, विकास सिंह, देवेन्द्र सेन, प्रवीण सैंथिया, चन्द्रभान के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही थी। तभी गत दिव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर तरफ से आ रही एक वीडियोकोच बस में उस लूट के बदमाश बैठे हुए है जिस पर से रणवीर सिंह द्वारा थाना प्रभारी सतनबाड़ा धर्मसिंह कुशवाह व सउनि आरकेएस गूजर थाना सतनबाड़ा बल को लेकर एबी रोड़ नरवर तिराहा पर वीडियोकोच बस को चैक किया तो उसमें दीपक पुत्र भूषण ढीमर निवासी ढीमर मोहल्ला कोलारस मिला। 

जिससे पूछताछ में उसने अपने साथी जस्सू धाकड़ निवासी ग्राम पाटई थाना आरोन जिला ग्वालियर, कालू पाराशर निवासी ग्राम धौलागढ़, कल्लू ठाकुर निवासी ग्राम भवेड़ थाना सुभाषपुरा के द्वारा उक्त सतनबाड़ा घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ के जंगल में बदमाश दीपक ढीमर द्वारा अपने निजी मकान कोलारस से सतनबाड़ा में की गई घटना में लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमें दो सोने के हार, छ: सोने की चूढिय़ा, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कान के झाले व बाला, एक अंगूठी, एक मंगल सूत्र का पैण्डिल आदि सामान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये है बरामद की गई, शेष अरोपियों की तलाश जारी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!