शिवपुरी। जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर एक दंपत्ति परिवार को उस समय अज्ञात चार बदमाशों ने लूट लिया जब वह अपनी बाईक पर सवार होकर शिवपुरी की ओर जा रहे थे।
बदमाशों ने नरवर रोड़ पर झिरना मंदिर के निकट हथियारों की नोक पर दंपत्ति को रोका और उनकी अच्छी खासी तलाशी लेने के बाद उनसे मोबाईल, नगदी सहित बाईक लूटकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के हाथों लुटे-पिटे दंपत्ति ने सतनबाड़ा थाना पहुंचकर अपने साथ हुई आपबीती की घटना पुलिस को सुनाई। जिस पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेकर चैकिंग शुरू कर दी लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूटपाट की घटना को लेकर मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कांकर थाना सीहोर में रहने वाले जनार्दन पुत्र कैलाश नारायण तिवारी(30) आज सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी रचना के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीहोर से शिवपुरी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। सुबह 9:30 बजे जैसे ही वह नरवर रोड पर स्थित ग्राम चांड के पास स्थित झिरना मंदिर के पास पहुंचा तो वहां मौजूद चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
बदमाशों ने पहले तो जनार्दन के साथ मारपीट की और बाद में एक बदमाश ने दंपत्ति पर कट्टा अड़ाकर दंपत्ति से उनकी बाइक, दो सोने के हार, चार सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र सोने का, कान के बाला, चांदी की करधोनी, मोबाइल तथा नकदी साढ़े चार हजार लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोनो पति-पत्नी बेसूध हो गए और आसपास के ग्रामीणों के साथ सतनवाड़ा थाना पहुंचे जहां उन्होने थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह को पूरी घटना बताई। जिस पर से पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई हे फिलवक्त वायरलेस से आसपास के अन्य थानों को भी पुलिस ने सूचित कर बदमाशों के बारे में जानकारी दे दी है।
पूर्व में हो चुकी है लूट की घटनाए
सतनवाड़ा से नरवर रोड़ पर झिरना मंदिर के पास पूर्व में भी कई लोग लूट की घटनाओं का शिकार हो चुके है। कुछ माह पूर्व भी दो बाइक सवारों को बदमाशों ने रोक लिया था और उनके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को उक्त स्थान के बारे में पूरी जानकारी है इसके बाद भी पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ कोई स त कार्रवाई नहीं करती जबकि झिरना मंदिर के आसपास मौजूद गांवो के ही बदमाश इन वारदातों को अंजाम देते है।