शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के ग्राम कुंडाई के पास शुक्रवार की शाम बारात छोड़कर आ रही एक यात्री बस हाईटेंशन तार से टकरा गये बस के तारो से टकराते ही बस धू-धू कर जलने लगी। बस में आग तेजी से लगी किसी को कुछ भी करने का मौका ही नही मिला। मात्र दस मिनिट में ही जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम यादव बस सर्विस की निजी बस इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम पीरोंठ में एक बारात छोडऩे गई थी और यह बस इस बारात को छोड़कर किसी दुसरी बारात को लेने बदरवास के निकट मांगरौल जा रही थी। इसी दौरान बस स्टाफ ने कुछ यात्रियो को भी बैठा लिया था। शाम को करीब 5 बजे यह बस ग्राम पंचायत संड के अंतर्गत आने वाले गाम कुंडाई के पास पहुंची, ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार बस से टकराकर टूट गये और बस में उलझ गये। बस मे अफरा तफरी मच गई और यात्री सकुशल बस से नीचे उतर गये। जब बस तारो से टकराई तो तारो में करंट नही था। जैसे बस तारो को हटाने बस की छत पर बस कंडक्टर चढा जैसे ही पूरी बस में करंट आ गया और बस कंडक्टर को जोरदार झटका लगा और वह बस से नीचे फिक गया।
इसके बाद बस ने आग पकड ली और मात्र दस मिनिट में ही बस आग की लपटो में घिर गई और बस देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। इसी बीच किसी ने बदरवास नगर परिषद को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुुंची फायर बिग्रेड ने भी आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन बस जब तक पूरी तरह जल चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि बस के तारो से टकराने के बाद तारो के टूटते ही विघुत आपूर्ति फाल्ट के चलते बंद हो गई थी। इस बीच यात्री बस से बाहर आ गए लेकिन कुछ देर बाद टूटे तारो में विघ़ुत आपूर्ति बहाल होते ही बस में कंरट दौड गया और बस ने आग पकड ली। ऐसे में बिजली गुल होने के चलते बस में यात्री बाल बाल बच गए नही तो इस हादसे मे ं कई लोग हताहत हो सकते है।