शिवपुरी। एक शादी में युवक को आशिकी करना महगा पड गया। बहन के परिजन और भाईयो ने मार-मार कर युवक की आशिकी का भूत उतार दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक ने एक फिजिकल क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक विवाह.समारोह के मंच पर एक युवती के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिचवाने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक नीशू झा अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए गया था। रात में जब दूल्हा.दुल्हन के साथ फोटो सेशन हो रहा था, तभी एक लड़की के कंधे पर हाथ रखकर नीशू ने फोटो खिंचवाया। नीशू यह भूल गया कि शादी में उस लड़की के परिजन भी आए हुए हैं। बस फिर क्या था, लड़की के परिजनों व परिचितों ने नीशू को स्टेज से उतारकर धुनना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने कोतवाली में फोन पर सूचना दे दी। कुछ देर में हवलदार रामकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों के चंगुल से नीशू को छुड़ाया। मारपीट में घायल हुए युवक को लेकर पहले पुलिस अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। रामकुमार दीवान का कहना था कि युवक को भागते समय चोट लग गई थी, इसलिए अस्पताल ले गए।