शिवपुरी। ग्वालियर में शादी के लिए गए कांग्रेस नेता के भाई की कार अचानक ढंग से गायब हो गई। जब कार ढूंढने के लिए उस ड्रायवर को फोन लगाया तो पता चला कि वह ग्वालियर में ही अपने चार साथियों के साथ शिंदे की छावनी के पास हरिजन बस्ती में संकरी गली में फंसी होने के कारण भाग खड़ा हुआ।
चूंकि कार में शादी के लिए खरीदी गई लाखों रूपये की लहंगा चुन्नी व अन्य सामग्री थी जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि कार चालक ने कहीं कोई वारदात घटित ना कर दी हो, फिलहाल कांग्रेस नेता को मिली कार के चलते उसे शक है कि ड्रायवर किसी बड़ी वारदात की नीयत से ऐसा कर रहा था चूंकि उसके पिता ने भी अपने पुत्र के बारे में शराबी होना व पुलिस में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज होना बताया है। यह पूरा मामला अब जांच का विषय है।
कार मालिक राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी मारुति आर्टिका गाड़ी क्रमांक 5582 उनका भतीजा अंचल गुप्ता ग्वालियर में शादी में शामिल होने के लिए बीते रोज ले गया था। गाड़ी को ड्रायवर ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी चला रहा था। श्री गुप्ता के अनुसार 1 मई को उनसे पैसे लेकर ड्रायवर गाड़ी लेकर खाना खाने के लिए गया। कुछ समय बाद उसका मोबाइल आया कि उसे उसका दोस्त मिल गया है और वह उसके घर पर रात्रि में सो जाएगा तथा सुबह गाड़ी लेकर आ जाएगा।
अंचल गुप्ता ने सहमति व्यक्त कर दी और कहा कि सुबह ठीक छह बजे आ जाना। लेकिन जब 9-10 बजे तक न तो ड्रायवर और न ही गाड़ी आई तो अंचल गुप्ता ने ड्रायवर को मोबाइल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। 2 मई की रात्रि को बदमाश उक्त गाड़ी को लेकर शिंदे की छावनी की एक हरिजन बस्ती में गए, लेकिन सड़क सकरी होने के कारण गाड़ी दोनों ओर से फंस गई। जब बदमाशों ने निकालने की कोशिश की तो पीछे का टायर फट गया। इस पर मोहल्ले वाले वहां आ गए। तब बदमाश कांच फोड़कर भाग निकले और गाड़ी वहीं छोड़ गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक लाख रूपए कीमत के लहंगा व चुनरी मौजूद थे जो कि गाड़ी के साथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।