शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबर घाट में विगत दिनों एक महिला के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर की शिना त कर ली है। हालांकि चोर को अभी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस सरगर्मी से उक्त चोर की तलाश कर रही है।
ग्राम डाबरभाट में रहने वाली लीलादेवी पत्नी चैनूराम जाटव 30 अप्रैल को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दूसरे मकान में सो रही थी। तभी रात्रि के समय चोर उसके सूने पड़े मकान में ताला तोड़कर प्रवेश कर गया और वहां रखे सोने-चांदी के जेबरात व कपड़े कीमती 15 हजार के चोरी कर ले गया। पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की थी जिस पर से पुलिस ने जांच के बाद पाया कि इस घटना को गांव के भानसिंह पुत्र चंदन सिंह यादव ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।