शिवपुरी। जिला अस्पताल में मरीजों के अटेंडर से मारपीट के मामले सामने आ रहे है। पोलियोग्रस्त अपनी बहू रबीना को प्रसब पीडा के चलते को भवूतीबाई बुधवार की रात को बैराड़ से जिला अस्पताल लाई। अस्पताल में महिला कर्मचारी द्वारा वृद्व भवूती बाई में चाटा मारने का मामला प्रकाश में आया है।
भवूतीबाई ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब मेरी बहू को तकलीफ बढ़ गई तो मैं यह बताने के लिए वहां एक कमरे में गई। वहां एक महिला कर्मचारी से जब मैने बहू को देख लेने की बात कही तो उसने गुस्सा होकर मुझमें चांटा मार दिया। दोपहर में फिर बहू की तबियत बिगडऩे पर मैं बुलाने गई तो फिर मुझे चांटा मारकर भगा दिया। हालत बिगड़ते देख जब आस.पड़ौस के मरीजों के परिजनों ने देखी तो अस्पताल के कर्मचारियों से बहू को देखने के लिए आग्रह किया।
शाम को अस्पताल की नर्स व अन्य स्टाफ ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा, खून की व्यवस्था करो। वृद्धा व उसके बेटे ने किसी तरह खून की व्यवस्था भी कर ली, लेकिन रात में बहू को सामान्य प्रसव हो गया। पूरा घटनाक्रम न केवल भवूतीबाई ने संवाददाता को सुनायाए बल्कि उसकी हर बात पर अन्य मरीजों के अटेंडरों ने सहमति जताई। मरीजों के अटेंडर के साथ इस तरह का व्यवहार कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की असंवेदनशीलता को उजागर करता है।