शिवपुरी। जिले के नरवर में शुंक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षो के बीच झगड़ा हो गया, इस झगड़े में चार लोगो के घायल होने की खबर है। जिला अस्पताल में उपचार के लिए घायल एक ही पक्ष के है। उन्होने बताया कि उन्है नरवर स्थित एक बाइक शोरूम में संचालक अशोक शर्मा ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की है। और शोरूम संचालक अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया है कि उनके शोरूम पर पथराव और तोडफ़ोड़ किया गया है।
घायलो ने बताया की करण सिंह ने बताया कि आज उन पर दोपहर के तीन बजे तब हमला किया गया जब उसका छोटा भाई याली पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह अपने ट्रेक्टर से भतीजी की शादी को समान लेकर अशोक शर्मा की ऐंजेसी के सामने से निकल रहा था तभी अचानक उसका ट्रेक्टर शोरूम के सामने बंद हो गया और पुरानी रंजिश के चलते अशोक शर्मा व उसके परिवार के सदस्यों ने मौका देखकर उसे शोरूम में खीच लिया और हमला बोल दिया। जब उसके परिवार-जन उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई।
इस हमले में वह स्वयं ओर उसके अन्य भाई नवल सिंह, मोहन व याली घायल हो गए। जिसमें से याली को ज्यादा चोट आई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,पुलिस ने याली और उनके परिजन के बयानो के अधार पर अशोक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर इस मामले में नरवर पुलिस ने बाइक शोरूम संचालक की फरियाद पर दूसरे पक्ष के याली आदि के विरूद्व शोरूम पर पथराव कर तोडफ़ोड़ और हमला करने का भी मामला दर्ज किया है।